Ticker

अपने बलों को मजबूत और घने करने के कुछ घरेलू उपाय!

हमारे लिए हमारे बाल बहुत ही इंपॉर्टेंट है। हमारे बाल हमारे बारे में बहुत कुछ कह जाते हैं और इसलिए सबको घने, मजबूत और लंबे बाल चाहिए ही होते हैं और ऐसे बलों को पाने के लिए हम कुछ ना कुछ करने की डेली कोशिश करते हैं।
पर हम में से कुछ लोग हेयर लॉस भी फेस करते हैं और जो बचे हुए बाल हैं उन्हीं की अच्छी केयर लेने की कोशिश भी कर रहे हैं और करते भी हैं। क्योंकि हर एक को अपने सर पे बाल चाहिए ही होते हैं। आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे की हमारे बालों को जितना हो सके उतना।बचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं,नैचुरली क्या कर सकते हैं। देखिये आपके बाल स्ट्रेट हो, करली हो, वेवी हो, ट्राई हो, ओइली हो कैसे भी हो हम सबके बालों का बेसिक स्ट्रक्चर लगभग सेम ही होता है।

अगर सर पे बाल नही है तो लड़की भाव नही देती है, आप उम्र से बड़े लगते हैं,आपका 

कंफिडेंस नीचे रहता है। 
अपने बलों को झरने से बचाने के कुछ उपाय। 
जो आप अपनी निजी जीवन मे अपना सकते हैं। 
** रोजाना बाल धोये। 
** बलों मे तेल लगाए। 
** बलों को रूसी से बचाने के लिए दही का पानी लगाए। 
**बाल को साल मे एक बार सेव जरूर करे। 
**बलों मे नारियल के तेल के साथ कपूर मिक्स कर के अच्छे से मालिश करें। 
**अगर नैचरल मेहंदी मिले तो कच्चे अंडे के साथ मिक्स कर के बलों पे छापे और सुखने के बाद धो ले इससे बाल साइन करेंगे और मजबूत होंगे और मेहंदी अगर पेड़ से तोड़ के पीस कर लगाया जाए तो और ज्यादा बेहतर होगा। 
ये कुछ घरेलू तरीके है,बालों को झड़ने से रोकने के लिए और अपने बलों को मजबूत और घने करने के लिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ